CG BLAST BREAKING: IED blast…Naxalites did the first blast in the voting center…news of jawan injuredCG BLAST BREAKING

सुकमा, 07 नवंबर। CG BLAST BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के प्रथम चरण का चुनाव आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव शुरू होने से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने टोंडामर्का इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया है। इस घटना में जवान के घायल होने की खबर है। हालांकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान की घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है जहां आईईडी ब्लास्ट (CG BLAST BREAKING) हुई है वहां मतदान दल के सुरक्षा में जवान लगे थे।

About The Author

You missed