डॉ. खेमराज सोनवानी ने दी जानकारी, स्वस्थ लोगों को मास्क की जरूरत नहीं
बलौदाबाजार। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने कहा है कि स्वस्थ लोगों को मास्क के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है। केवल सर्दी-खाँसी और बुखार पीड़ित लोग और इनके इलाज़ करने वाले वाले चिकित्सा स्टॉफ को प्राथमिकता के साथ इनका उपयोग किया जाना है। उन्होंने साफ-सफाई के लिए उपयोग में आने वाले अन्य सस्ता और सुलभ उपायों की भी जानकारी दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनवानी ने कहा है कि हमें अपने हाथ की बार-बार सफाई करते रहने चाहिए। एक बार की धुलाई में लगभग 40 सेकण्ड का समय लेना चाहिए। अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग भी किया जा सकता है। खाँसते अथवा छींकते समय टिश्यू पेपर अथवा रुमाल से मुँह को ढंक लेना चाहिए। नाक, मुँह एवं चेहरे को बार-बार छूने से बचा जाना चाहिए। खाँसने-छीकने वाले व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाये रखें। मास्क का उपयोग तभी करनी चाहिए जब अस्पताल जाएं, मरीज़ की देख-भाल करें अथवा सर्दी-बुखार से पीड़ित हों। मास्क यदि सही तरीके से पहना जाए तो 8 घंटे तक प्रभावी हो सकता है। गीला होने पर इसे बदल लेना चाहिए।