CG NEWS: Farming work is going on at a rapid pace in the state, so far various crops have been sown in 36.42 lakh hectare area in the state, 75 percent of the target has been achievedCG NEWS

रायपुर, 08 जुलाई। Kharif Crops : चालू खरीफ सीजन में राज्य के किसानों को सरकारी समितियों एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब तक किसानों को विभिन्न खरीफ फसलों के 7 लाख 85 हजार 813 क्विंटल प्रमाणित बीज प्रदाय किए जा चुके है, जो कि राज्य में बीज की मांग का 80 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि राज्य में खरीफ की विभिन्न फसलों के बीज की कुल मांग 9 लाख 78 हजार 191 क्विंटल है। इसके विरूद्ध 9 लाख 3 हजार 670 क्विंटल प्रमाणित बीज भण्डारण किया जा चुका है, जो कि बीज मांग का 92 प्रतिशत है। किसानों को अब तक 7 लाख 85 हजार 813 क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित किया गया है, जिसमें 7 लाख 58 हजार 959 क्विंटल धान बीज, 15 हजार 775 क्विंटल मक्का, 1453 क्विंटल अरहर, 2741 क्विंटल सोयाबीन तथा 6886 क्विंटल अन्य खरीफ फसलों के बीज शामिल है।

About The Author