Diwali Get-Together Program : रोजवुड रेसीडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के दीपावली मिलन कार्यक्रम में रहवासियों ने लिया एकजुटता का संकल्प
रायपुर, 19 नवंबर। Diwali Get-Together Program : रोजवुड रेसीडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के रहवासियों के द्वारा भव्य दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रोजवुड गार्डन में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलोनी के सभी निवासी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ शामिल हुए। दीपावली मिलन कार्यक्रम में सभी नए पदाधिकारियों का विशेष रूप से स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के बाद अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के उद्बोधन से हुई।
सभी नए पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। उनकी जिम्मेदारियों को लेकर विश्वास और उत्साह जाहिर किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कोसरिया ने अपने उद्बोधन में सभी निवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सोसाइटी के विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी योजनाओं का संक्षिप्त विवरण भी साझा किया, जिसमें साफ-सफाई, सुरक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना शामिल है।
संरक्षक आर पी भतपहरी,सलाहकार सर्व एस के वाहने,जी पी ताम्रकार,सुकांत मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश दास वैष्णव,उपाध्यक्ष छन्नू लाल साहू, सचिव सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला,संगठन सचिव के सी मजूमदार तथा राजकुमारी ठाकुर एवं पल्लवी सिंह ने भी अपने विचार रखे और निवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने पारदर्शिता और सामूहिक भागीदारी का वादा किया और कॉलोनी की प्रगति के लिए बनाई गई नीतियों को आगे बढ़ाने की बात कही।
यह आयोजन न केवल एक मेल मिलाप का सुअवसर था, बल्कि समिति के निवासियों के बीच एकता ,सहयोग और खुशियों को आदान प्रदान करने का एक अनोखा प्रयास भी था।इस अवसर ने न केवल नए पदाधिकारियों को प्रेरित किया, बल्कि निवासियों के बीच आपसी संवाद और सहयोग का माहौल भी तैयार किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत पुलिस उप अधीक्षक सविता दास वैष्णव को शाल और श्रीफल देकर समिति की तरफ से सम्मानित किया गया तथा उनके सुदीर्घ जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई। पुलिस उप अधीक्षक सविता दास ने अपने लंबे प्रशासनिक अनुभव को साझा किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश शुक्ला एवं कविता कोसरिया ने किया। संचालन की कुशलता के कारण पूरा कार्यक्रम एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बन गया, जिसने दीपावली मिलन के इस अवसर को और भी खास बना दिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि देवता दिन दुबे और राहुल सिंह, उमा द्विवेदी ,श्रद्धा शुक्ला, प्रेमा पालीवाल, रेखा पालीवाल ,शशी पटेल, अंकिता शर्मा, डाली साहू ,सर्व रमाकांत द्विवेदी ,एस आर पटेल ,लक्ष्मीकांत शुक्ला, सुनील ध्रुव, रेवा शंकर पालीवाल, आई डी पालीवाल, पी नागराजन, सुब्रतो सरकार,मुकुंद पवार, एच के लहरें, वीरेंद्र त्रिपाठी ,अंशुल थूठगल ,रामेश्वर सिंह, कौशल शर्मा , फिरोज खान, अनिल सहारे, अशोक सिंह, प्रिंस सिंह, अभिषेक खींची, मीत सिंह मरावी, हेमंत भारद्वाज ,अभिषेक प्रकाश, दिनेश विश्वकर्मा, मंगल साहू, योगेश्वर पुरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। सलाहकार सुकांत मिश्रा ने स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था तथा निवासियों ,आयोजकों और विशेष रूप से नए पदाधिकारी को उनके सहयोग और उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।