छत्तीसगढ
बाल-बाल बचे विकास उपाध्याय, स्कूल निरीक्षण के दौरान गिरा छत का प्लास्टर
रायपुर। शासकीय प्राथमिक शाला आमापारा का निरीक्षण करने गए रायपुर पश्मिच के विधायक विकास उपाध्याय उस दौरान बाल बाल बचे, जब निरीक्षण के दौरान छत का प्लास्टर गिर पड़ा। बताया जा रहा है जब विधायक विकास उपाध्याय बच्चों से बातचीत कर रहे थे तब ही शाला भवन की छत का प्लास्टर का टुकड़ा कुछ दूरी पर गिर गया।
घटना के बाद छात्रों को समीप के खाली पड़े नवनिर्मित भवन में ताला तोड़कर स्थांतरित किया गया। विकास उपाध्याय ने कहा कि मैंने पहले बच्चों को इस भवन में स्थान्तरित करने को कहा था, पर ऐसा नहीं किया गया और आज मेरे सामने ही अप्रिय हादसा होते-होते बचा गया। इसलिए बच्चों की जान जोखिम में देख स्वयं ताला तोड़कर बच्चों को एवं शिक्षकों को खाली पड़े नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया गया।