
रायपुर 15 मार्च। Blood Donation Awareness Campaign : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहादत दिवस पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) द्वारा आयोजित 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता अभियान “संवेदना-2” के पोस्टर का विमोचन किया।

21 से 23 मार्च तक चलने वाला
इस अभियान के तहत 23 मार्च को छत्तीसगढ़ समेत देश भर में 2400 ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि, यह रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों की सेवा करने का एक सार्थक प्रयास है। हमें इन वीर शहीदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा और मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर देवेश पटेल समेत संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।