
रायपुर, 20 मई। CM Vishnu Dev Sai : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्रदेशभर में योजनाओं की पहुंच और प्रभावशीलता को परखने के लिए आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड स्थित ग्राम अछोटी का अचानक दौरा किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे अछोटी पहुंचे और डायट कॉलेज परिसर में 29 लाख 20 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया और स्वयं अपने हाथों से भवन के कॉलम की पानी से तराई कर न केवल काम की मजबूती सुनिश्चित की, बल्कि पारदर्शिता और जिम्मेदारी का भी संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक संवाद का केंद्र बनेगा, जहां वे सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगी।”
मुरमुंदा में किया अटल आवासों का लोकार्पण
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ग्राम मुरमुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अटल आवास योजना के तहत निर्मित 226 नवीन आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने भवन क्रमांक 226 के लाभार्थी तुषार साहू को गृह प्रवेश कराया और अन्य हितग्राहियों को भी उनके घरों की चाबियां सौंपीं। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ मकान नहीं, बल्कि सुरक्षित और गरिमामय जीवन की नींव दे रहे हैं। अटल विहार योजना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि हर नागरिक को आवासीय सुविधा मिले।”
सुशासन तिहार: शासन और जनता के बीच सेतु
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना, जनभागीदारी को बढ़ावा देना और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में समाधान शिविर, योजनाओं की समीक्षा, निर्माण कार्यों का निरीक्षण, तथा त्वरित समाधान जैसे गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री के (CM Vishnu Dev Sai) इन आकस्मिक दौरों ने न केवल सरकारी कार्यप्रणाली को गति दी है, बल्कि आमजन के मन में शासन के प्रति विश्वास और सहभागिता की भावना को भी मजबूती प्रदान की है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
