CM बोले 12 अप्रैल को लेंगे लॉक डाउन बढ़ाने या वापसी का फैसला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित वीडियों कांफ्रेंसिंग
रायपुर। लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 11 तारीख को प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उनके द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन को बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद केंद्र से लिए गए निर्णय के आधार पर ही हम 12 तारीख को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने कैबिनेट के साथियों से विचार विमर्श कर इसपर फ़ैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात और वर्तमान स्थिति पर हर तरीके से चर्चा करेंगे। हमारी तैयारी, क़ानून व्यवस्था, राशन, स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे तमाम बिंदुओं पर पूर्ण चर्चा करने के बाद ही आगे लागू करने या फ़िर हटाने या बढ़ाने जैसे किसी मसले पर फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ एक जिलों में इसके लिए राहत भी दी जाए लेकिन यह सारे फैसले 12 तारीख को ही लिए जाएंगे। गौरतलब है कि भूपेश बघेल ने यह बयान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित वीडियों कांफ्रेंसिंग में दिया है।