Road Accident : रायपुर की पुरानी बस्ती में सड़क हादसा…! तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर…मौके पर युवक की दर्दनाक मौत

रायपुर, 14 सितंबर। Road Accident : राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात कुशालपुर प्रोफेसर कॉलोनी मार्ग के पास रिंग रोड पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कार चालक की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।