Teacher Honor: A grand Teacher Honor Ceremony was organized in Pithora...! MLA Dr. Sampat Agarwal said, "Teachers are the builders of the nation."Teacher Honor

पिथौरा, 25 सितंबर। Teacher Honor : पिथौरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी शामिल हुईं।

दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुई शुरुआत

समारोह की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिक इस आयोजन में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं तथा उन्होंने शिक्षकों को समाज की नींव बताया। उन्होंने कहा, शिक्षक केवल किताबी ज्ञान नहीं, जीवन मूल्य और संस्कार भी देते हैं। शिक्षक को कुम्हार की उपमा देते हुए कहा– वे कच्ची मिट्टी (बच्चों) को सही आकार देकर भविष्य का मजबूत पात्र बनाते हैं।

शिक्षकों का सम्मान और योगदान की सराहना

समारोह में पिथौरा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने कहा, “शिक्षक सम्मान के सच्चे हकदार हैं और समाज को दिशा देने वाले मार्गदर्शक भी।”

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे-

  • जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें
  • नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद
  • जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल
  • पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल
  • एसडीएम पिथौरा बजरंग सिंह वर्मा
  • तहसीलदार ललित सिंह सिदार
  • बीईओ लक्ष्मी डड़सेना
  • बीआरसीसी नरेश पटेल
  • टीचर्स एसोसिएशन संयोजक सुधीर प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और सामाजिक कार्यकर्ता।

समारोह बना प्रेरणा का स्रोत

कार्यक्रम संचालन एफ.ए. नंद एवं उमेश दीक्षित द्वारा किया गया। टीचर्स एसोसिएशन, स्काउट संघ, युवामोर्चा, नगर पंचायत सहित विभिन्न संगठनों ने समारोह में सक्रिय भागीदारी निभाई।

About The Author

You missed