Narcotic Act: Two accused arrested with heroin in Raipur…goods worth lakhs seized…VideoNarcotic Act

रायपुर, 25 सितंबर। Narcotic Act : थाना टिकरापारा पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई देवपुरी स्थित कर्मा कॉम्प्लेक्स के पास की गई, जहाँ आरोपी नशे की खेप बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने मौके से 9.22 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल तराजू, तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन जप्त किया है। जब्त कुल माल की कीमत लगभग ₹2,40,222/- आँकी गई है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम जागृत साहू (23 वर्ष) निवासी श्रीनगर कॉलोनी, रुद्री (धमतरी), हाल निवासी कमल विहार, रायपुर। सत्यम सिंह (24 वर्ष) निवासी अमलीडीह, वैशाली कॉलोनी, थाना न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर हैं।

    इनके खिलाफ थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 755/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

    यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान के तहत की गई। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अंतर्राज्यीय सप्लायर्स और स्थानीय नेटवर्क को तोड़ने हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस की सक्रियता लगातार बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

    About The Author

    You missed