Blind Murder: A blind murder in Mahasamund has been uncovered! The wife, her lover, and four family members colluded to murder the husband... then dumped the body in a pond.Blind Murder

महासमुंद, 27 सितंबर। Blind Murder : महासमुंद जिले में पत्नी ने प्रेमी और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पति को मार डाला। एक साल पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में डीएनए टेस्ट के लिए शव को कब्र से निकाला गया, फिर परिजनों को सौंपा गया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, लवली सिंह और आकाश सिंह ने भाग कर शादी की थी। जिससे युवती के परिजन नाराज थे। जबकि उसका एक्स बॉयफ्रेंड अभिनव सिंह युवती के घर का खर्च उठाता था। युवती के परिजनों और एक्स बॉयफ्रेंड ने लवली और आकाश को घर बुलाया। विवाद के बाद उन्होंने आकाश की हत्या कर दी और शव को महासमुंद के तालाब में फेंक दिया। एक साल तक हत्यारों को लगा कि अब उन्हें पकड़ना मुश्किल होगा, लेकिन मृतक आकाश के टैटू ने पुलिस को सुराग दिया और पूरी कहानी सामने आ गई। अब पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 29 सितंबर 2024 को घोड़ारी स्थित एक तालाब में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवक के सिर पर किसी ठोस वस्तु से चोट के निशान पाए गए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन पहचान नहीं होने के कारण शव को दफना दिया गया था।

जांच के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस को रायपुर के खम्हारडीह में 5 जनवरी 2025 को दर्ज एक गुमशुदगी रिपोर्ट का पता चला। राज्य स्तरीय क्राइम डेटा एनालिसिस से शव का हुलिया गुमशुदा आकाश से मिलता-जुलता पाया गया। रायपुर पुलिस के समन्वय से 24 सितंबर 2025 को कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया।

अभिनव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप

डीएनए टेस्ट और पहचान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिससे हत्या का राज खुला। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि मृतक आकाश ने लवली सिंह से लव मैरिज की थी। लवली पहले से ही अभिनव सिंह के साथ 5 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थी। आकाश और अभिनव दोस्त थे, लेकिन आकाश और लवली की नजदीकियां बढ़ीं।

पीट पीटकर कर दी हत्या

इस बीच अगस्त 2024 में दोनों ने भागकर शादी कर ली थी। लेकिन लवली के परिजन और अभिनव इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि अभिनव लवली और उसके परिवार का खर्च उठाता था। 25 सितंबर 2024 को लवली के पिता ने दोनों को अभिनव के घर बुलाया। वहां पर विवाद हुआ और लवली के पिता अभिनव और भाई गौरव, वीरू ने आकाश को पीट-पीटकर मार डाला।

सोशल मीडिया में डालती रही फोटो

हत्या के बाद शव को स्कूटी पर लादकर घोड़ारी तालाब में फेंक दिया। इसके बाद लवली ने आकाश का सामान समेटा और पिता, भाइयों के साथ यूपी के जालौन चली गई। वह सोशल मीडिया पर आकाश के साथ तस्वीरें डालती रही ताकि किसी को शक न हो।

आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, पुलिस ने महासमुंद पुलिस ने लवली सिंह, अभिनव सिंह, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को रायपुर के विधायक कॉलोनी, पिरदा, लाभांडी से गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

You missed