E-KYC Mandatory: Big news! E-KYC must be completed by October 8th... Otherwise, the benefits of the Mahatari Vandan Yojana may be discontinued... Contact the mobile number provided here.E-KYC Mandatory

सारंगढ़/बिलाईगढ़, 30 सितंबर। E-KYC Mandatory : राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभ ले रहीं महिलाओं के लिए ई-केवायसी (e-KYC) अनिवार्य कर दी गई है। सभी पात्र हितग्राहियों को 08 अक्टूबर 2025 तक ई-केवायसी पूर्ण कराना आवश्यक है। जिले में वर्तमान में करीब 1.89 लाख महिलाएं इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रही हैं।

सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिन महिलाओं ने खाद्य विभाग (राशन कार्ड) के लिए पहले से ई-केवायसी करवा ली है, उन्हें दोबारा कराने की आवश्यकता नहीं है। बाकी सभी महिलाओं को निकटतम सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाकर नि:शुल्क ई-केवायसी करवानी होगी।

कोई भी अतिरिक्त शुल्क सीएससी सेंटर द्वारा नहीं लिया जाएगा। यदि किसी केंद्र पर अनावश्यक शुल्क मांगा जाता है, तो उसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन या संबंधित विभाग में की जा सकती है।

8 अक्टूबर अंतिम तिथि

लाभ की निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी हितग्राहियों से समयसीमा के भीतर ई-केवायसी कराने की अपील की गई है। यह ई-केवायसी बायोमैट्रिक्स आधार पर होने के कारण हितग्राही का स्वयं जाना जरूरी है। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी अपने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा मोबाईल नम्बर 8817103805 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

About The Author

You missed