A grand Durga Puja celebration took place at Mana Camp! Senior leaders, including the Governor, visited Maa Durga... A sea of ​​devotees gathered.Mana Camp

माना कैंप, 01 सितंबर। Mana Camp : नवरात्रि के पावन अवसर पर रायपुर के माना कैंप नगर स्थित सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष धार्मिक, सांस्कृतिक और कलात्मक दृष्टि से विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

राज्यपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने किए दर्शन

इस भव्य आयोजन में शामिल होने और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कई वरिष्ठ राजनेता और गणमान्य लोग पहुंचे, इनमें राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू (रायपुर ग्रामीण) खोकन कुंडू, प्रदेश अध्यक्ष- राष्ट्रीय हिंदू संगठन सहित छत्तीसगढ़ सभी नेताओं ने माता रानी से प्रार्थना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

अद्वितीय पंडाल और मूर्तिकला

मुख्य पंडाल की एक अनूठी विशेषता है, इस वर्ष, दुर्गा पूजा समिति ने दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर मुख्य पंडाल का निर्माण किया है। कोलकाता के कारीगरों द्वारा लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत से बनाया गया भव्य द्वार, मुख्य पंडाल की प्रतिकृति है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

माना बाजार का पंडाल

माना बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने पंडाल को पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तर्ज पर सजाया है। यहां भी कोलकाता के कलाकारों ने महीनों की मेहनत से इसे जीवंत रूप दिया है।

आयोजन में रोज़ाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर से भक्तजन माता के दर्शन और मेले का आनंद लेने यहां पहुंच रहे हैं। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और मेला जैसी रौनक बनी हुई है।

धार्मिक आस्था और संस्कृति का संगम

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा, धार्मिकता और सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर लाने का कार्य कर रहा है। भव्य पंडाल, कलात्मक मूर्तियां और श्रद्धालुओं का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि नवरात्रि केवल पूजा नहीं, बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव भी है।

माना कैंप और माना बाजार में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम नवरात्रि में छत्तीसगढ़ की धार्मिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और सामूहिक श्रद्धा का अद्वितीय उदाहरण बन गया है। अगले कुछ दिनों तक यहां की रौनक और भी बढ़ेगी।

About The Author