Green Flagged: 87 pilgrims from Bastar district were sent off under the Shri Ramlala Darshan Yojana.Green Flagged

रायपुर, 01 अक्टूबर। Green Flagged : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत 30 सितंबर की शाम को बस्तर जिले के कुल 87 तीर्थ यात्रियों को टाउन हॉल के सामने बस से रवाना किया गया। सांसद महेश कश्यप, नगर निगम महापौर संजय पांडे ने श्रीरामलला दर्शन योजना के यात्रियों को पुष्प भेंट कर सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी। यात्रा के प्रारम्भ होने से पूर्व सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। 

श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत बस्तर जिले के  87 तीर्थ यात्रियों को किया गया रवाना

सांसद कश्यप, श्री रामलला दर्शन योजना समिति के सदस्य श्री रामाश्रय सिंह एवं उपस्थित जनप्रतिनिधिगण ने श्रद्धालुओं के बस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जिले से विगत वर्ष से अब तक 873 तीर्थ यात्रियों को अयोध्या धाम यात्रा से लाभान्वित किया जा चुका है। 

श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत बस्तर जिले के  87 तीर्थ यात्रियों को किया गया रवाना

About The Author

You missed