जुर्म

Nigerian Thief : रायपुर में लुटेरा नाइजीरियन युवक मोबाइल लूटकर भागा…जाते-जाते कई लोगों को अपनी कार से कुचला…यहां देखें Video

रायपुर, 02 अक्टूबर। Nigerian Thief : रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाइजीरियन युवक ने मोबाइल दुकान से फोन लूट लिया और फरार हो गया। घटना के दौरान आरोपी ने दुकान संचालक और उसके बेटे के साथ मारपीट भी की। लूट के बाद भागते समय कार से कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ऐसे हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, नाइजीरियन युवक मोबाइल की मरम्मत कराने एक दुकान पर पहुंचा था। मरम्मत के बाद जब दुकानदार ने भुगतान मांगा, तो युवक ने बिना पैसे दिए मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग निकला। विरोध करने पर उसने दुकानदार और उसके बेटे से मारपीट की।

भागने के दौरान मचाई दहशत

आरोपी युवक कार में सवार होकर भाग रहा था, तभी रास्ते में कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मार दी। इससे कई लोग घायल हुए हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर कार में सवार एक अन्य नाइजीरियन युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस कार्रवाई

मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। दुकान संचालक और अन्य पीड़ित मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि, घटना की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

शहरवासियों से अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को उक्त आरोपियों (Nigerian Thief) से जुड़ी जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। यह घटना रायपुर शहर में विदेशी नागरिकों की बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Related Articles

Back to top button