Naxalites Kill Villager: Sad news from Bijapur amid Dussehra festivities! Naxalites brutally murdered a villager...an atmosphere of fear and terror grips the village.Naxalites Kill Villager

बीजापुर, 02 अक्टूबर। Naxalites Kill Villager : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है। उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर गांव में माओवादियों ने मड़कम भीमा नामक एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के संदेह में निर्दयता से हत्या कर दी। इस निर्मम वारदात के बाद से पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 9 बजे, हथियारबंद नक्सली मड़कम भीमा के घर पहुंचे। पहले उन्होंने मारपीट की, फिर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली उसे घर से बाहर निकालकर गांव के बीचोबीच ले गए और वहीं उसे मौत की सजा दी। हत्या के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।

गांव में पसरा सन्नाटा

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन डर का माहौल साफ देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मड़कम भीमा का किसी भी सुरक्षाबल से कोई सीधा संपर्क नहीं था, फिर भी उसे मुखबिर बताकर निशाना बनाया गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही उसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में शामिल माओवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

बीजापुर पुलिस का कहना है कि, इस नृशंस हत्या की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए टीमों को रवाना किया गया है।

इस घटना ने एक बार फिर दिखाया है कि नक्सली अब (Naxalites Kill Villager) भी ग्रामीणों में डर पैदा करने के लिए हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में इस इलाके में नक्सली घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जिसमें आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।

नक्सलियों ने कब-कब की ग्रामीणों की हत्या

  • 21 दिसंबर 2024 (बीजापुर) : कथित जनअदालत लगाकर एक ही परिवार के 2 लोगों की हत्या की.
  • 11 दिसंबर 2024 (बीजापुर) : फरसेगढ़ में 35 साल के युवक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी.
  • 6 दिसंबर 2024 (बीजापुर) : बासागुड़ा थाना इलाके के तिम्मापुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या.
  • 8 दिसंबर 2024 (बीजापुर) : मद्देड़ इलाके के लोदेड़ गांव में 40 साल की महिला की हत्या की.
  • 12 नवंबर 2024 (बीजापुर) : पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर ग्रामीण माड़वी दुलारू की हत्या की.
  • 29 अक्टूबर 2024 (बीजापुर) : नक्सलियों ने 35 साल के ग्रामीण दिनेश पुजार की हत्या की

About The Author

You missed