रायपुर

MLA Anuj : धरसींवा के खरोरा में विजयादशमी का भव्य उत्सव, रावण दहन में विधायक अनुज शर्मा हुए शामिल

रायपुर, 02 अक्टूबर। MLA Anuj : धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें धरसींवा विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए|

कार्यक्रम में विशाल जनसमूह ने रावण दहन और आतिशबाजी का रोमांचक दृश्य देखा और देर तक उत्सव का आनंद लिया|
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा का पर्व अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देता है। यह पर्व हमें अपने भीतर के नकारात्मक विचारों और प्रवृत्तियों को त्यागकर सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। विजयादशमी का यह पर्व आत्ममंथन का भी अवसर है। आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने भीतर के अहंकार और बुराई का त्याग कर समाज और राष्ट्र की प्रगति में सकारात्मक भूमिका निभाएँ।

प्रभु श्री राम ने जो संदेश विश्व को दिया उसी पथ पर चलते हुए आगे बढ़ना हैं,प्रभु श्री राम का संदेश स्पष्ट है, अन्याय चाहे कितना भी विकराल क्यों न हो, धर्म की ज्योति अंततः उसे भस्म कर देती है। इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा सहित जनप्रतिनिधि गण व जनसमूह उपस्थित रहे|

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button