Durga Pratima Visarjan : सुबह-सवेरे आई दुखद घटना…! दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में बड़ा हादसा…ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 की मौत

खंडवा/मध्य प्रदेश, 03 अक्टूबर। Durga Pratima Visarjan : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना तहसील के ग्राम अर्दला में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक भीषण हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पुलिया पर पलट जाने से उसमें सवार करीब 20 से 25 लोग तालाब में गिर गए। अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं और एक बच्ची लापता बताई जा रही है।
अधिक भार और असंतुलन के कारण वह पलट गई
जानकारी के अनुसार, अर्दला और जामली गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तालाब की ओर निकले थे। जैसे ही ट्रॉली पुलिया पर पहुंची, अधिक भार और असंतुलन के कारण वह पलट गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें भी मौके पर पहुंचीं।
मृतकों के नाम
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें अधिकांश किशोर और किशोरियां हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है-
- आरती (18)
- दिनेश (13)
- उर्मिला (16)
- शर्मिला (15)
- गणेश (20)
- किरण (16)
- पाटलीब (25)
- रेवसिंह (13)
- आयुष (9)
- संगीता (16)
- एक बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है, वह अब भी लापता है।
खंडवा के कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जानकारी दी कि करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि हादसे में 11 मौतें हुई हैं, और रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
चश्मदीद का बयान
गांव के कोटवार लोकेन्द्र ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक को रपटे से वाहन निकालने से रोका था, लेकिन उसने बात नहीं मानी। उन्होंने शक जताया कि चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
CM ने की 4 लाख रुपये की सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज का भी आश्वासन दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और बच्चों के अभिभावकों के साथ हैं।
लोगों में शोक
हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाके में शोक (Durga Pratima Visarjan) का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा सावधानी न बरतने और लापरवाही का नतीजा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा के नियमों का पालन करें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।