छत्तीसगढ

Rain Red Alert : सावधान…! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट…रायपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश का खतरा…यहां देखें

रायपुर, 03 अक्टूबर। Rain Red Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर तेवर में है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज गर्जना, और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों में अगले 3 घंटों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश (15 मिमी/घंटा से अधिक) होने की संभावना है।

बस्तर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।

ऑरेंज अलर्ट

बस्तर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा, सक्ती, सारंगढ़, बिलाईगढ़, मुंगेली और बिलासपुर जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

प्रशासन अलर्ट मोड में

राज्य सरकार और संबंधित जिला प्रशासन अलर्ट मोड (Rain Red Alert) में हैं। बचाव और राहत टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में अवकाश को लेकर भी निर्णय परिस्थितियों के अनुसार लिए जा सकते हैं। बहरहाल, किसी भी आपात स्थिति में नागरिक आपदा प्रबंधन विभाग या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button