Viral Brave Child : मासूम की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…! हाईटेंशन तार गिरने से बची मां-बच्चे की जान…यहां देखें कैसे बचाई अपनी और मां की जान Video

किशनगंज, 03 अक्टूबर। Viral Brave Child : किशनगंज के सौदागर पट्टी इलाके में एक छोटी बच्ची की तीव्र सोच और बहादुरी ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। गुरुवार दोपहर तीन साल के बच्चे ने अपनी मां को उस वक्त तुरंत खतरे से दूर खींच लिया, जब ऊपर से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार अचानक गिर गया।
मासूम बच्चे की जागरूकता ने बचाई जान
वह कपड़े की दुकान के बाहर अपनी मां के साथ खड़ा था, तभी उसकी नजर ऊपर लटक रहे बिजली के तारों पर पड़ी, जिनमें से कुछ जगह स्पार्किंग हो रही थी। बच्चे ने तुरंत अपनी मां का हाथ पकड़कर दूसरी जगह खींच लिया। कुछ सेकंड बाद वह तार उसी जगह पर गिरा जहां वे खड़े थे।
स्थानीय लोगों ने दी घटना की गवाही
पास के दुकानदार और राहगीर इस घटना को देख हैरान रह गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिसमें बच्चे की सूझबूझ साफ नजर आ रही है। लोगों ने बच्चे की त्वरित प्रतिक्रिया की जमकर प्रशंसा की है।
कहावत हुई सच
यह घटना जज़्बाती तौर पर यह साबित करती है कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई’ यानी जिसकी रक्षा भगवान करता है, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। इस मासूम बच्चे की सूझबूझ ने न सिर्फ उसकी मां की जान बचाई, बल्कि आसपास के लोगों को भी सतर्क कर दिया।