Double Murder: Big news from Raigarh! A double murder on Dussehra caused a stir... An elderly couple was strangled to death... Their daughter is seriously injured.Double Murder

रायगढ़, 03 अक्टूबर। Double Murder : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा के माझापारा में दशहरे की रात एक सनसनीखेज घटना घटी। यहां एक परिवार पर हमले में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार और उनके 60 वर्षीय दामाद लक्ष्मण सिदार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के दौरान उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज टिंगनी अस्पताल में चल रहा है।

मुआवजा राशि को लेकर हत्या की आशंका

पूरा परिवार गहरी नींद में था, तभी आरोपियों ने घर में घुसकर हमला किया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मृतक सुकमेत सिदार को हाल ही में एक प्लांट से मुआवजा राशि मिली थी। माना जा रहा है कि इस मुआवजा राशि की जानकारी आसपास के लोगों और परिजनों को थी, और संभवत: पैसे के लालच में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पड़ोसी एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रिश्तेदारों के भी शामिल होने की संभावना पर जांच की जा रही है।

स्थानीय पुलिस ने (Double Murder) कहा है कि वे जल्द ही इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझा लेंगे और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई करेंगे। मामले की जांच जारी है। यह मामला क्षेत्र में तनाव का कारण बना हुआ है और सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

About The Author

You missed