गैजेट

Breaking Tech News : Sora App की धूम…! अब बिना कैमरा हर कोई बना सकेगा Viral वीडियो…TikTok और Instagram को देगा टक्कर…भारत में कब आएगा Sora…? यहां जानें

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर। Breaking Tech News : ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में अपना नया शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Sora App लॉन्च कर दिया है। यह ऐप कंपनी के चर्चित वीडियो जेनेरेशन मॉडल Sora पर आधारित है और अब इसे एक स्टैंडअलोन सोशल मीडिया ऐप के रूप में पेश किया गया है।

TikTok और Instagram को सीधी टक्कर

OpenAI का Sora App लॉन्च होते ही अमेरिकी Apple App Store पर तेजी से लोकप्रिय हुआ है और TikTok व Instagram के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इसे खासतौर पर AI जनरेटेड शॉर्ट वीडियोज के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह मौजूदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सीधी टक्कर दे रहा है।

Sora 2 मॉडल की ताकत

OpenAI ने हाल ही में Sora 2 नाम का नया वीडियो जनरेशन मॉडल भी लॉन्च किया है, जिसे अब तक का सबसे पावरफुल AI वीडियो जेनेरेट करने वाला मॉडल बताया जा रहा है। इस मॉडल की मदद से यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट डालकर रियल जैसी दिखने वाली वीडियोज बना सकते हैं, बिना कैमरा, एक्टिंग या एडिटिंग स्किल्स के।

Cameos फीचर बना हिट

Sora App में सबसे चर्चित फीचर Cameos है, जिसके ज़रिए यूजर्स खुद की या किसी की भी तस्वीर अपलोड कर उसे AI वीडियो में बदल सकते हैं। हालांकि, यही फीचर Deepfake और प्राइवेसी के मिसयूज़ को लेकर चिंता का विषय भी बन गया है।

Deepfake को मिल रही सोशल एक्सेप्टेंस

कुछ साल पहले तक Deepfake वीडियोज को अपराध माना जाता था, लेकिन अब AI टूल्स की मदद से ऐसे वीडियो बनाना आम हो गया है। Sora App पर भी केवल AI जनरेटेड कॉन्टेंट की अनुमति है, जिससे सोशल मीडिया पर Deepfake जैसा कंटेंट नॉर्मलाइज होता जा रहा है।

सेफ्टी मेजर्स पर कंपनी का दावा

OpenAI का कहना है कि उसने ऐप में सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है जैसे कि, सेक्सुअल कंटेंट जनरेट नहीं किया जा सकता, वॉयलेंस से जुड़े प्रॉम्प्ट ब्लॉक किए जाएंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ यूजर्स प्रॉम्प्ट को मॉडिफाई कर इन रेस्ट्रिक्शन्स को बायपास करने की कोशिश कर रहे हैं।

Meta का Vibe भी मुकाबले में

इसी बीच Meta ने भी हाल ही में AI-ओनली फीड प्लेटफॉर्म Vibe लॉन्च किया है, जहां यूजर्स केवल AI जनरेटेड वीडियोज देख सकते हैं। ऐसे में OpenAI का Sora App Meta के Vibe को भी सीधी चुनौती दे रहा है।

भारत में कब आएगा Sora?

Sora App फिलहाल अमेरिका में इनवाइट-ओनली मोड में उपलब्ध है। यानी इसे केवल इनविटेशन मिलने पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में यह ऐप अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि टेस्टिंग के बाद इसे अन्य देशों में भी रोल आउट किया जाएगा।

Sora App का लॉन्च सोशल मीडिया की दुनिया में AI जनरेटेड कंटेंट (Breaking Tech News) के नए युग की शुरुआत है। हालांकि यह इनोवेशन जितना रोमांचक है, उतना ही मिसयूज़ का खतरा भी साथ लाता है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि OpenAI इस प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और जिम्मेदार कैसे बनाता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button