राजनीती

Raipur AIIMS के पास पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की घेराबंदी…! कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े…CM निवास के सामने धरने की चेतावनी…यहां सुनिए Video

रायपुर, 04 अक्टूबर। Raipur AIIMS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई, जब पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर को लेकर एम्स के पास एक भवन में पुलिस ने घेराबंदी कर दी।

सूत्रों के अनुसार, ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम, और बड़ी संख्या में जवानों की मौजूदगी देखी गई।

क्या है मामला?

ननकीराम कंवर की मुख्य मांग है कि कोरबा कलेक्टर को तत्काल हटाया जाए। उनका आरोप है कि जिले में प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है और जनहित के कार्यों की अनदेखी की जा रही है।

कंवर ने दो टूक कहा, अगर शासन ने हमारी बात नहीं सुनी, तो मैं मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठूंगा। अब चुप बैठने का वक्त नहीं है।

भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और ननकीराम कंवर को मनाने का प्रयास किया। हालांकि, वे अपनी मांग पर अडिग नजर आए।

प्रशासन अलर्ट, एहतियातन कार्रवाई

धरने की चेतावनी के बाद प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूर्व गृहमंत्री की लोकेशन को सुरक्षित घेरे में ले लिया है। पुलिस और जिला प्रशासन ने कंवर को फिलहाल एम्स के पास स्थित एक भवन में रोक रखा है, जहां निगरानी लगातार जारी है।

राजनीतिक पारा चढ़ा

पूर्व गृहमंत्री के इस रुख से प्रदेश की राजनीति में हलचल है। भाजपा के भीतर इसे लेकर मतभेद और नाराज़गी के सुर भी सुनाई दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बहरहाल, कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री (Raipur AIIMS) का राजधानी में इस तरह विरोध करना सत्ता और प्रशासन के लिए एक गंभीर संकेत है। देखना होगा कि सरकार इस चेतावनी पर क्या कदम उठाती है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button