Heartlessness : कलियुग का भयावह चेहरा…! मृतक की चिता पर दोस्त ने बरसाईं लाठियां…वजह थी 50 हजार रुपये की उधारी…यहां देखें Video

उत्तर प्रदेश, 04 अक्टूबर। Heartlessness : उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को अपने मृत दोस्त रामू की जलती हुई चिता पर लाठियां बरसाते देखा जा सकता है। यह अजीब और दर्दनाक घटना उस समय हुई जब रामू का अंतिम संस्कार हो रहा था।
बताया जा रहा है कि रामू ने अपने दोस्त श्यामलाल से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, जो वह चुकाए बिना ही चल बसा। श्यामलाल ने अपने गुस्से और नाराजगी को ऐसे ही जाहिर किया, जिससे वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चिता की लपटें तेज़ी से उठ रही थीं और श्यामलाल ने लाठियों से चिता को पीटा, जिससे लकड़ी के टुकड़े इधर-उधर उड़ गए।
तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल (Heartlessness) हो गई है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। वीडियो गांव के एक युवक ने बना लिया और शेयर कर दिया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो गया। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ऐसी दोस्ती किस काम की, जहां मरने के बाद भी इज्जत न मिले।
दूसरे ने कहा, गुस्सा ठीक है, लेकिन चिता पर हमला इंसानियत को शर्मसार करता है।
एक अन्य ने लिखा, कलियुग में दोस्ती भी उधारी की किताब बन गई है।
एक अन्य ने लिखा, तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, वहीं मिलूँगा तुझसे….यही सोचकर लाठी बरसा रहा है!