Bastar Dussehra Fest : बस्तर दशहरा बना दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक उत्सव…! नक्सलवाद पर अमित शाह की हुंकार…31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त बस्तर

जगदलपुर, 04 अक्टूबर। Bastar Dussehra Fest : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर दशहरा महोत्सव को संबोधित करते हुए नक्सलवाद पर निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी कि 31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद बस्तर के विकास और अधिकारों के रास्ते में बाधा नहीं बनेगा।
माँ दंतेश्वरी के दर्शन से की शुरुआत
अपने दौरे की शुरुआत में श्री शाह ने प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और सुरक्षा बलों को शक्ति देने की प्रार्थना की, ताकि बस्तर को लाल आतंक से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।
शाह ने कहा कि 75 दिनों तक चलने वाला बस्तर दशहरा केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है। यह न केवल आदिवासी संस्कृति, बल्कि भारतीय लोकजीवन की समृद्धता का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को वर्षों तक विकास की लड़ाई बताकर भ्रम फैलाया गया, लेकिन हकीकत यह है कि यही बस्तर की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा रहा। जहां देश के हर कोने में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त राशन पहुंचा, वहीं बस्तर पीछे रह गया।
सशक्त सरेंडर नीति
सरकार की सरेंडर नीति को देश की सबसे बेहतर नीति बताते हुए शाह ने कहा कि “पिछले एक महीने में ही 500 से ज्यादा नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। उन्होंने घोषणा की कि जिस गांव से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा, उसे 1 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मिलेगा।
हथियार उठाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
शाह ने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी ने हथियार उठाकर बस्तर की शांति को भंग किया, तो सशस्त्र बल, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस मिलकर उसका मुंहतोड़ जवाब देंगी। बस्तर ओलंपिक, मुरिया दरबार, वाद्य यंत्र, खानपान और आदिवासी वेशभूषा को उन्होंने भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत बताया। 1874 से चली आ रही मुरिया दरबार परंपरा को उन्होंने वैश्विक धरोहर करार दिया।
स्वदेशी संकल्प से बनेगा आर्थिक महाशक्ति भारत
अमित शाह ने स्वदेशी मेला और स्वदेशी वॉकथॉन की सराहना करते हुए कहा कि अगर 140 करोड़ भारतीय स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं, तो भारत को दुनिया की सर्वोच्च आर्थिक शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 395 वस्तुओं पर जीएसटी में राहत देकर माताओं-बहनों को बड़ी राहत दी है।
15,000 से अधिक PM आवास और आदिवासी नेताओं को सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बस्तर संभाग के सरेंडर नक्सलियों और पीड़ित परिवारों के लिए 15,000 से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। बस्तर के पंडी राम मंडावी, हेमचंद मांझी और अजय कुमार मंडावी को पद्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 4.4 लाख करोड़ का सहयोग
शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में छत्तीसगढ़ को 4.4 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी है, जिससे उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और लघु उद्योगों में क्रांतिकारी बदलाव हो रहा है।
महतारी वंदन और ग्रामीण बस योजना की सौगात
महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त में 70 लाख माताओं को ₹607 करोड़ वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना की भी शुरुआत हुई, जिसमें 250 गांवों को बस सुविधा से जोड़ा गया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा केवल सांस्कृतिक सहभागिता ही नहीं, बल्कि सुरक्षा, विकास और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने की दिशा में अहम कदम साबित हुआ। 31 मार्च 2026 को नक्सलवाद के खात्मे की घोषित डेडलाइन ने बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ को नई उम्मीद दी है।
