Dead Body on Bike : झकझोर देने वाला दृश्य…! शव को बांधकर बाइक पर निकला मजबूर पति…समाज की संवेदनहीनता यहां देखें Video

नागपुर, 05 अक्टूबर। Dead Body on Bike : महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा झकझोर देने वाला दृश्य सामने आया है जिसने इंसानियत, सिस्टम और समाज की संवेदनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पति अपनी मृत पत्नी का शव बाइक पर बांधकर घर की ओर ले जाता नजर आया, क्योंकि न तो किसी ने मदद की, और न ही वक्त पर कोई सरकारी सहायता मिली।
दरअसल, एक महीने पुराना यह वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। बताया गया है कि, घटना 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन की है। जहां अमित यादव नामक युवक अपनी पत्नी ग्यार्शी यादव के साथ नागपुर जिले के लोनारा से मध्यप्रदेश जा रहे थे। रास्ते में नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर देवलापार के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ग्यार्शी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित खुद घायल हो गया।
मदद के लिए रोता रहा पति, कोई नहीं रुका
टक्कर के बाद, घायल अमित भारी बारिश के बीच हाईवे पर आते-जाते वाहनों को रोकने की गुहार लगाता रहा। आंखों में आंसू लिए, वह लोगों से मदद की भीख मांगता रहा… लेकिन किसी ने न गाड़ी रोकी, न मदद की पेशकश की।
जब हर दरवाज़ा बंद हो गया, तो मजबूरी में अमित ने अपनी मृत पत्नी के शव को बाइक के पीछे बांध दिया और घर की ओर चल पड़ा। यह दृश्य जिसने भी देखा, वह सिहर उठा, लेकिन मदद को कोई आगे नहीं आया। इस दौरान राहगीरों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और मानवता पर बहस छेड़ रहा है।
पुलिस ने हाईवे पर रोका, शव पोस्टमार्टम को भेजा
पीड़ित अमित यादव ने बताया कि हाईवे पुलिस ने आगे जाकर उन्हें रोका और शव को कब्जे में लेकर नागपुर के मेयो अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमित ने बताया कि उनकी शादी को 15 साल हो चुके हैं और एक बेटी भी है। इस हादसे ने उनके जीवन में ऐसा खालीपन ला दिया है, जिसकी भरपाई संभव (Dead Body on Bike) नहीं।