जुर्म

Operation Cyber ​​Shield : ‘जीवन जोड़ी’ में दूल्हा-दुल्हन ढूंढने के नाम पर इतनी बड़ी ठगी…! 500+ म्यूल बैंक अकाउंट्स में करोड़ों रुपये का लेनदेन…चीन कर रहा था कंट्रोल…रायपुर साइबर टीम की जबरदस्त कार्रवाई…4 गिरफ्तार

रायपुर, 05 अक्टूबर। Operation Cyber ​​Shield : रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का खुलासा किया गया है। इस गिरोह द्वारा देशभर के 500 से अधिक लोगों को म्यूल बैंक अकाउंट्स के जरिये धोखा दिया गया था। पुलिस ने उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर और रायपुर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चार आरोपियों गजसिंह सुना (उड़ीसा), भीखू सचदेव (गुजरात), साहिल कौशिक (बिलासपुर) और हर्षित शर्मा (रायपुर) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 50 मोबाइल फोन, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, दर्जनों सिम कार्ड और लगभग 60 बैंक खाता किट बरामद किए गए।

ठगी का तरीका

आरोपी मैट्रिमोनियल साइट्स www.erishtaa.com, www.jeevanjodi.com, www.royalrishtey.com के जरिये फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करते थे। इसके बाद मनी लाउंड्रिंग के लिए बैंक अकाउंट का इस्तेमाल होता था, जिन्हें म्यूल अकाउंट कहा जाता है। इन खातों का नियंत्रण चीन के नागरिकों द्वारा APK एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा था।

रेड की कार्रवाई

पुलिस ने रायपुर गोल चौक और कटोरा तालाब स्थित फर्जी मैरिज ब्यूरो के दफ्तरों पर पुलिस ने छापा मारा। ‘जीवन जोड़ी’, ‘रॉयल रिश्ते’ और ‘ई-रिश्ता’ नाम से चल रहे दफ्तरों को सील कर दिया गया। पुलिस स्टेशन डीडी नगर में एचडीएफसी बैंक के 79 खातों पर अपराध संख्या 424/25, पुलिस स्टेशन आजाद चौक में साउथ इंडियन बैंक के 17 खातों पर अपराध संख्या 283/25 और भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा कि, साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड म्यूल बैंक खातों की गहन जांच जारी है। म्यूल अकाउंट धारक, ब्रोकर और ठगी में सहयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। यह एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसके तार चीन से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button