स्वास्थ्य

DMC Hospital : कोरबा में ट्रेनी डॉक्टर से की जबरदस्ती…! सीनियर डॉक्टर ने ‘तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही…’ कहकर शरीर को छूने की कोशिश…FIR दर्ज

कोरबा, 07 अक्टूबर। DMC Hospital : कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

क्या है मामला

ट्रेनी डॉक्टर पिछले तीन महीनों से आयुष विंग विभाग में प्रशिक्षण ले रही है। शनिवार दोपहर किसी कार्यवश वह विभाग के स्टाफ रूम में गई थी, जहां सीनियर डॉक्टर ए.के. मिश्रा पहले से मौजूद थे। एक अन्य स्टाफ की उपस्थिति में, डॉक्टर मिश्रा ने ट्रेनी डॉक्टर से कहा, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं। पीड़िता के अनुसार जब उसने मना किया तो डॉक्टर मिश्रा ने जबरदस्ती उसके शरीर को छूने की कोशिश की।

किसी तरह ट्रेनी डॉक्टर वहां से बाहर निकली और सीधे जाकर कॉलेज के डीन से इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की। बाद में उसने अपने परिजनों को भी सूचना दी, जो अगले दिन कोरबा पहुंचे और सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ IPC की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत एफआईआर दर्ज की है। एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोनों पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के.के. सहारे ने पुष्टि (DMC Hospital) की कि ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच आंतरिक शिकायत निवारण समिति (Internal Complaints Committee) द्वारा की जाएगी। दोनों पक्षों से बयान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button