City President Selection : शहर अध्यक्ष चयन…! EX Mayor एजाज़ ढेबर की कार्यकर्ताओं संग बैठक…संगठन में नई ऊर्जा के लिए सलाह-मशविरा…कांग्रेस में हलचल तेज़ Video

रायपुर, 07 अक्टूबर। City President Selection : कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष चयन को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर ने आज कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करने, स्थानीय नेतृत्व के चयन में पारदर्शिता और कार्यकर्ताओं की राय को महत्व देना रहा।
कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
बैठक में श्री ढेबर ने वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारी और युवा नेताओं से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही संभव है, और शहर अध्यक्ष का चयन किसी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सामूहिक विचार का परिणाम होना चाहिए।
संगठनात्मक एकता पर ज़ोर
ढेबर ने स्पष्ट किया कि नया शहर अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो सभी वर्गों को साथ लेकर चल सके, जमीनी स्तर पर सक्रिय हो और आगामी चुनावों में संगठन को धार दे सके। उन्होंने कहा, हम सबका लक्ष्य कांग्रेस की मजबूती है। इसलिए निर्णय सामूहिक सोच और कार्यकर्ता हित में होना चाहिए।
बैठक में दिखा बड़ा जनसमूह
बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित (City President Selection) रहे। सभी ने अपने विचार और सुझाव खुले मंच पर रखे। कुछ नामों को लेकर चर्चा भी हुई, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से ही होगा।