Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से राहत नहीं…! 13 अक्टूबर तक जेल भेजा…जन्मदिन पर किया गिरफ्तार

रायपुर, 08 अक्टूबर। Ex CM : छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 13 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले, चैतन्य बघेल को विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई और उसे खारिज कर दिया गया।
ईओडब्लू (आर्थिक अपराध शाखा) ने पहले ही चैतन्य बघेल को 14 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर लिया था और अब अगले 90 दिनों में ईडी और ईओडब्लू इस मामले की जांच पूरी करेंगे। बता दें कि चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार किया था। उनका आरोप है कि शराब घोटाले से अर्जित पैसे का मनी लॉन्ड्रिंग किया गया था, और इस मामले में वह तब से जेल में हैं।
इसी तरह, कोल लेवी घोटाला मामले में भी आरोपी जयचंद कोसले की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है।
यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा विवाद बन चुका है और इससे पहले भी राज्य में शराब घोटाला को लेकर कई चर्चाएँ हो चुकी हैं। चैतन्य बघेल और अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच तेज़ी से चल रही है और इससे जुड़ी कानूनी प्रक्रिया के बाद ही इस मामले का अंतिम नतीजा सामने आएगा।