राष्ट्रीय

Contaminated Cough Syrup : ‘कोल्ड्रिफ’ से 21 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता…! Sresan Medicals का मालिक रंगनाथन गिरफ्तार…पुलिस ने किया था ₹20,000 की इनाम घोषित

भोपाल/चेन्नई, 09 अक्टूबर। Contaminated Cough Syrup : मध्य प्रदेश में कथित तौर पर दूषित Coldrif कफ सिरप पीने से 21 बच्चों की मौत के मामले में अब कार्रवाई तेज हो गई है। इस सनसनीखेज और दर्दनाक मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए Sresan Medicals के मालिक रंगनाथन को हिरासत में ले लिया है। रंगनाथन से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

यह गिरफ्तारी उस समय हुई है जब इस गंभीर प्रकरण को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। सिरप की सप्लाई करने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी के फरार मालिकों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) भी गठित की गई थी। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को ₹20,000 के नकद इनाम की घोषणा भी की थी।

21 मासूमों की जान गई, अब उठने लगे सवाल

मध्य प्रदेश के दिवास, उज्जैन और खरगोन जिलों में बच्चों की मौत की जांच में सामने आया कि इन बच्चों ने कथित तौर पर Coldrif कफ सिरप का सेवन किया था, जो तमिलनाडु की एक फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित था।

मध्य प्रदेश सरकार ने तमिलनाडु पर लगाया बड़ा आरोप

प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बुधवार को प्रेस से बात करते हुए कहा, राज्य में 21 बच्चों की मौत दूषित कफ सिरप से हुई है और इसके लिए तमिलनाडु सरकार की गंभीर लापरवाही जिम्मेदार है। राज्य से बाहर भेजी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता की जांच करना उनकी जिम्मेदारी थी।

पटेल ने यह भी स्वीकार किया कि यह सिरप मध्य प्रदेश में आने वाली दवाओं की रैंडम सैंपलिंग में शामिल नहीं हो पाया, जिस कारण यह अनदेखी हुई।

लैब रिपोर्ट में पुष्टि- कफ सिरप मिलावटी

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम ने बताया कि 3 अक्टूबर को लिए गए सैंपल की लैब रिपोर्ट में Coldrif सिरप को मिलावटी (contaminated) पाया गया है। इसके बाद तुरंत कंपनी को उत्पादन बंद करने के आदेश दिए गए।

बताया जा रहा है कि यह कंपनी पिछले 14 वर्षों से Coldrif कफ सिरप का निर्माण कर रही थी और देश के कई राज्यों में इसकी सप्लाई करती रही है। इसका प्लांट तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचत्रम क्षेत्र में स्थित है।

जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव

रंगनाथन की गिरफ्तारी के बाद SIT अब कंपनी के अन्य फरार मालिकों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। प्रशासन इस मामले में गैर इरादतन हत्या (IPC 304) सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर चुका है।

Coldrif कफ सिरप कांड देश में दवा नियमन व्यवस्था (Contaminated Cough Syrup) पर बड़े सवाल खड़े करता है। मासूम बच्चों की जान जाने के बाद अब जांच एजेंसियां सक्रिय हो चुकी हैं। अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी लापरवाहियों पर पूरी तरह रोक लगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button