National Highway-53 : महासमुंद में दर्दनाक सड़क हादसा…! गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार…महिला और बच्ची सहित 3 की मौत

महासमुंद, 09 अक्टूबर। National Highway-53 : नेशनल हाईवे-53 पर महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामपाली गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक नाबालिग बच्ची और एक युवक शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, झारखंड के धनबाद जिले के वासेपुर निवासी अफरोज खान अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के चंद्रपुर से कार में सवार होकर झारखंड लौट रहे थे। रविवार को महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र में उनकी कार सामने अचानक आई एक गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई।
स्विफ्ट कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर कई पलटी खाकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
हादसे में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शमा खान (36 वर्ष), जरीन खान (9 वर्ष) और आतिश खान (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, दुर्घटना में अफरोज खान (45 वर्ष), सीबू खान (25 वर्ष) और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस जांच जारी, शव परिजनों को सौंपे गए
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले (National Highway-53) की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हादसा अचानक सामने आई गाय को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसे के बाद शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।