चुनाव
Bihar Elections 2025 : ब्रेकिंग…! प्रशांत किशोर की पार्टी ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची…! प्रीति किन्नर को भोरे से टिकट…करगहर से मैदान में है भोजपुरी गायक

पटना, 09 अक्टूबर। Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपने पहले 9 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। खास बात यह है कि रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच, पार्टी ने इस सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया है।
जन सुराज की पहली सूची में शामिल मुख्य उम्मीदवार
- करगहर (रोहतास) – भोजपुरी गायक रितेश पांडे
- भोरे (गोपालगंज) – प्रीति किन्नर
- दरभंगा सदर – आरके मिश्रा
- सहरसा शहर – किशोर मुन्ना
- छपरा शहर – पूर्व एडीजी जेपी सिंह
- इमामगंज – अजीत राम
यह पहली सूची जन सुराज की बिहार में चुनावी तैयारी का पहला बड़ा संकेत है, जिसमें पार्टी ने विविध पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को मौका दिया है। करगहर सीट पर गायक रितेश पांडे की उम्मीदवारी से पार्टी ने लोकसभा चुनावों की तरह चुनावी मैदान में सांस्कृतिक चेहरे को उतारने की रणनीति अपनाई है। पार्टी की आगामी सूची और चुनाव रणनीति पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं।