Bollywood Shahenshah : अमिताभ बच्चन ने मनाया 83वां जन्मदिन…! रात 12 बजे सैकड़ों फैंस केक के साथ पहुंचे जलसा के सामने…यहां देखें Video

मुंबई, 11 अक्टूबर। Bollywood Shahenshah : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 83 वर्ष के हो गए हैं, लेकिन उनका जादू आज भी पहले जैसा ही कायम है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके भीतर वही ऊर्जा, वही उत्साह और वही स्क्रीन प्रेजेंस है, जिसे देखकर आज की नई पीढ़ी भी हैरान रह जाती है। फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक, बिग बी का स्टारडम आज भी चरम पर है।
फैंस ने रात 12 बजे ही शुरू किया जश्न
मुंबई स्थित अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ के बाहर आज रात का नज़ारा किसी उत्सव से कम नहीं था। जैसे ही घड़ी ने रात के 12 बजाए, सैकड़ों फैंस केक और मिठाइयों के साथ ‘हैप्पी बर्थडे अमित जी, तुम जियो हजारों साल…’ के नारे लगाते नजर आए। कई फैंस उनके आइकॉनिक किरदारों- ‘कुली’, ‘विजय’, ‘डॉन’ के गेटअप में पहुंचे थे। भीड़ में मौजूद एक फैन गुजरात से सिर्फ इस खास मौके के लिए आया था, जिसे लोग ‘जूनियर बच्चन’ के नाम से जानते हैं।
एक झलक पाने को बेताब रहे फैंस
हर संडे की तरह इस बार भी फैंस को उम्मीद थी कि अमिताभ जी बालकनी में आकर उनका अभिवादन करेंगे। लेकिन सुरक्षा कारणों से इस बार ऐसा नहीं हो सका। पुलिस की तैनाती के बीच जब यह जानकारी दी गई कि बच्चन साहब बाहर नहीं आएंगे, तो थोड़ी मायूसी जरूर दिखी, मगर उनका प्यार और जोश बरकरार रहा।
केबीसी के मंच पर भी मना जश्न
अमिताभ बच्चन ने सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर भी अपना जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर पहुंचे गीतकार जावेद अख्तर और उनके बेटे अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर। तीनों दिग्गजों की मौजूदगी ने माहौल को भावुक और खुशनुमा बना दिया।
बिग बी और जावेद अख्तर ने साथ में बिताए पुराने दिनों की यादें साझा कीं- ‘शोले’, ‘जंजीर’ जैसी कालजयी फिल्मों के किस्से सुनाए। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी मां तेजी बच्चन को याद करते हुए भावुक लम्हे भी साझा किए, और उनकी आंखें नम हो गईं।
फैंस का शुक्रिया अदा किया
बिग बी ने सोशल मीडिया पर भी फैंस का आभार व्यक्त करते हुए लिखा- आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं के लिए आभार। आपका स्नेह मेरी ताकत है।
अमिताभ बच्चन (Bollywood Shahenshah) ना सिर्फ फिल्मों में एक्टिव हैं, बल्कि वे आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं। उनके अगले फिल्मी प्रोजेक्ट्स और टीवी शो को लेकर फैंस में खासा उत्साह है।