Explosives Factory : टेनेसी की विस्फोटक फैक्ट्री में भीषण धमाका…! 19 लोगों की मौत की आशंका…यहां देखें भयावह मंजर का Video

टेनेसी/अमेरिका, 11 अक्टूबर। Explosives Factory : अमेरिका के दक्षिणी राज्य टेनेसी के हम्फ्रीज काउंटी में स्थित एक सैन्य विस्फोटक निर्माण इकाई में गुरुवार सुबह एक भीषण धमाका हुआ। इस भयावह हादसे में 19 लोग लापता हैं और उनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हादसा ‘एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम’ नाम की कंपनी में हुआ, जो मिलिट्री ग्रेड विस्फोटक बनाने के लिए जानी जाती है।

सुबह 7:45 बजे हुआ धमाका, मीलों तक गूंजा धमाका
स्थानीय समय के अनुसार धमाका सुबह 7:45 बजे हुआ, जिसकी आवाज 15 मील (लगभग 24 किलोमीटर) दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद की तस्वीरें और वीडियो भयावह हैं – एक पूरी इमारत ध्वस्त, कई वाहन जलकर राख और आधा मील तक मलबा फैला हुआ मिला।

हिलटॉप क्षेत्र तबाह
हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने मीडिया को बताया, यह दृश्य बेहद खौफनाक है। 19 लोग अब तक लापता हैं और हमें उनके जीवित बचने की उम्मीद बहुत कम है। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई और हिलटॉप एरिया पूरी तरह से तबाह हो गया।
8 इमारतों में चलता है काम
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह फैक्ट्री 8 इमारतों वाले परिसर में गोला-बारूद और विस्फोटकों का निर्माण एवं परीक्षण करती है। यह स्थान नैशविल से लगभग 97 किमी दूर बकस्नोर्ट इलाके में स्थित है।
हम्फ्रीज काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की प्रवक्ता ग्रे कॉलियर ने बताया कि शुरुआती घंटों में इमरजेंसी टीमों को फैक्ट्री में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, क्योंकि अंदर लगातार छोटे विस्फोट हो रहे थे। हालांकि, दोपहर तक स्थिति नियंत्रण में ले ली गई।
धमाके की वजह स्पष्ट नहीं
फिलहाल धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है। शेरिफ डेविस के अनुसार, यह अत्यंत संवेदनशील सैन्य इकाई है। विस्फोट के कारणों की जांच में कई दिन लग सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह यूनिट सिर्फ निर्माण ही नहीं, रिसर्च और डेवलपमेंट का भी काम करती है, जिससे इसकी सुरक्षा और भी अहम हो जाती है।
टेनेसी का यह हादसा हाल के वर्षों का सबसे बड़ा औद्योगिक विस्फोट माना जा रहा है। 19 लापता कर्मचारियों की खोज और पहचान का काम जारी है। हादसे ने स्थानीय प्रशासन, सेना और नागरिक सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विस्फोट की असली वजह क्या थी, और क्या इससे भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सकेगा।