Officers Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…! ग्रामीण विकास विभाग के 40 अधिकारियों का तबादला…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 11 अक्टूबर। Officers Transfer : छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण एवं विकास विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने जनपद पंचायतों में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ), विकास विस्तार अधिकारी, संयुक्त आयुक्त, सहायक परियोजना अधिकारी और सहायक विकास विस्तार अधिकारियों समेत कुल 40 अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।
इस बड़े सर्जरी के तहत इन अधिकारियों को नए पदस्थानों पर भेजा गया है ताकि विभागीय कार्यों में और अधिक प्रभावशीलता लाई जा सके और ग्रामीण विकास के लक्ष्य बेहतर तरीके से हासिल किए जा सकें।
प्रशासन ने अधिकारियों के नवीन पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए हैं और कहा है कि वे जल्द ही अपने नए कार्यस्थलों पर ज्वाइन करें। इस सर्जरी से विभाग के कामकाज में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकार की इस बड़ी कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक माना जा रहा है, क्योंकि इससे विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की संभावना है।


