जुर्म

Student Gang-Raped : एक और खौफनाक वारदात…! मेडिकल छात्रा से गैंगरेप…दोस्त ने बीच रास्ते में छोड़कर भागा…3 लोगों ने रास्ता रोककर की दरिंदगी

दुर्गापुर/पश्चिम बंगाल, 12 अक्टूबर। Student Gang-Raped : दुर्गापुर शहर में ओडिशा की एक मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब पीड़िता अपने कॉलेज कैंपस से बाहर एक दोस्त के साथ निकली थी। तभी तीन अज्ञात आरोपियों ने उसे जंगल की ओर ले जाकर दरिंदगी को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता सेकंड ईयर की छात्रा है और एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात के वक्त उसका दोस्त उसे बीच रास्ते में अकेला छोड़कर चला गया था। आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि मोबाइल फोन भी छीन लिया और लौटाने के बदले पैसे मांगे। साथ ही, किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

बंगाल पुलिस बोली- इंसाफ दिलाएंगे

दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद छात्रा का बयान दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पीड़िता को इलाज के लिए कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्य पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, हम ओडिशा की छात्रा के साथ हुए इस वीभत्स अपराध से बेहद आहत हैं। बंगाल पुलिस अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

सियासी घमासान

घटना को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उधर, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अपील की है कि इतने संवेदनशील मामले में राजनीति न की जाए और पीड़िता को न्याय दिलाने पर ध्यान दिया जाए।

छात्रा के परिजनों का दर्द फूटा

छात्रा के माता-पिता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेटी के दोस्तों का फोन आने के बाद वह शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचे।छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उनकी बेटी के साथ उस वक्त गैंगरेप किया गया, जब वह अपने एक दोस्त के साथ रात का भोजन करने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। छात्रा के पिता ने कहा कि मैंने सुना था कि इस कॉलेज में अच्छी पढ़ाई होती है, इसलिए हमने अपनी बेटी को यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था। हमें क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा।

पीड़िता से मुलाकात के बाद एसडीओ का बयान

सामूहिक दुष्कर्म (Student Gang-Raped) के मामले की पीड़िता से मिलने के बाद डिप्टी मजिस्ट्रेट और एसडीओ दुर्गापुर रंजना रॉय ने बताया है कि पीड़िता की हालत स्थिर है और उसकी मां उसके साथ है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए, रंजना रॉय ने कहा, ‘हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं और हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि कार्रवाई की जाएगी।’

Related Articles

Back to top button