Collector Conference 2025 : कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू…! मुख्यमंत्री कर रहे योजनाओं की गहन समीक्षा…! धान खरीदी से पहले मुख्यमंत्री ने दिए अहम निर्देश…समय पर पंजीयन और 100% खरीदी सुनिश्चित

रायपुर, 12 अक्टूबर। Collector Conference 2025 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में आज शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की जा रही है। बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की प्रेजेंटेशन से हुई, जिसमें आगामी धान खरीदी सीजन को लेकर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

धान खरीदी पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार किसानों की मेहनत के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इस वर्ष भी ‘किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा।’ उन्होंने सभी कलेक्टरों को किसान पंजीयन प्रक्रिया को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि, किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। जिन जिलों में पंजीयन की प्रगति धीमी है, वहां की अग्रिम कार्ययोजना की जानकारी लेकर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या के मद्देनजर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन कराया जाए।
प्रभावी क्रियान्वयन और त्वरित समाधान
बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जमीनी स्थिति की समीक्षा की जा रही है, ताकि सुशासन, जनसेवा और विकास कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। खाद्य विभाग की समीक्षा के बाद अन्य विभागों की भी चरणबद्ध समीक्षा की जाएगी।
जवाबदेही और तैयारी की होगी जांच
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में न केवल योजनाओं की स्थिति जानी जा रही है, बल्कि सभी जिलों को यह भी स्पष्ट किया गया है कि सरकार का लक्ष्य ‘समय पर, पारदर्शी और सर्वसमावेशी’ प्रशासन है। अतः कोई भी लापरवाही या देरी सहन नहीं की जाएगी।
