मध्यप्रदेश

Police Brutality : पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत का मामला…! शॉर्ट PM में बड़ा खुलासा…नंगा करके डंडों से बेदम पिटाई…अंदरूनी ब्लीडिंग और शॉक से हुई मौत

भोपाल, 12 अक्टूबर। Police Brutality : राजधानी में पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोपों का मामला सामने आया है, जिसने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बालाघाट में पदस्थ डीएसपी केतन अडलक के 22 वर्षीय साले उदित गायकी की मौत ने पूरे सिस्टम को कटघरे में ला खड़ा किया है।

घटना शुक्रवार रात की है, जब भोपाल के इंद्रपुरी क्षेत्र में पार्टी कर रहे उदित को दो पुलिस कांस्टेबलों ने कथित रूप से बर्बरतापूर्वक पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि पिपलानी थाना क्षेत्र के दोनों जवानों ने न केवल उदित और उसके दोस्तों को धमकाया, बल्कि 10 हजार रुपये की अवैध मांग भी की।

कपड़े उतरवाकर की गई बर्बर पिटाई

गवाहों के मुताबिक, बहस के बाद पुलिसकर्मियों ने उदित के कपड़े उतरवाकर डंडों से बेरहमी से पीटा और फिर मौके से फरार हो गए। पिटाई के कुछ ही देर बाद उदित की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से एम्स रेफर किया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला पुलिसिया जुल्म का सच

एम्स से मिली शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उदित की मौत पिटाई के कारण ट्रॉमैटिक हेमरेजिक पैंक्रियाटाइटिस से हुई। यानी उसके पैंक्रियाज पर चोट लगी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव और शॉक के चलते उसकी जान चली गई। शरीर पर बिना धार वाले हथियार से चोटों के कई निशान भी मिले हैं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

उदित गायकी के पिता राजकुमार गायकी, जो एमपीईबी में असिस्टेंट इंजीनियर हैं, और मां संगीता, जो सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, अपने इकलौते बेटे की मौत से बेसुध हैं। बहन की शादी डीएसपी केतन अडलक से हुई है, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।

आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज, अब भी फरार

पुलिस ने कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं।

डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली गई है और उदित के दोस्तों को मुख्य गवाह बनाया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button