Very Shameful : कुत्ते के गले में ‘अनिल मिश्रा’ नाम का लिखा पट्टा बांधकर घुमाया…! अपमानजनक VIDEO वायरल…मामले ने पकड़ा तूल…यहां देखें

लखनऊ, 13 अक्टूबर। Very Shameful : सोशल मीडिया पर एक शर्मनाक और अपमानजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते के गले में पट्टा बांधकर उसे सड़क पर घुमाया जा रहा है। खास बात यह है कि कुत्ते के शरीर पर ‘अनिल मिश्रा’ नाम लिखा हुआ है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने इसे व्यक्तिगत अपमान और चरित्र हनन करार दिया है।
क्या है मामला?
घटना उत्तर प्रदेश के एक जिले की बताई जा रही है (स्थल की पुष्टि पुलिस कर रही है)। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक कुत्ते के गले में पट्टा डालकर उसे सार्वजनिक स्थान पर घुमा रहे हैं। कुत्ते की पीठ पर या शरीर पर स्पष्ट रूप से ‘अनिल मिश्रा’ लिखा गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो के वायरल होते ही अनिल मिश्रा नामक व्यक्ति (यदि कोई विशेष पहचान है) को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह हरकत व्यक्तिगत दुश्मनी, राजनीतिक विरोध या सामाजिक अपमान के इरादे से की गई है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह नाम किस अनिल मिश्रा को निशाना बनाकर लिखा गया।
पुलिस जांच में जुटी, साइबर सेल भी सक्रिय
स्थानीय पुलिस और साइबर सेल ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर यह हरकत किसी की मानहानि या जातीय-राजनीतिक द्वेष के तहत की गई है, तो आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
मानवाधिकार व सामाजिक संगठनों की प्रतिक्रिया
मानवाधिकार संगठनों ने इसे अपमानजनक कृत्य बताया है और मांग की है कि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो। पशु प्रेमियों ने भी इस घटना पर नाराज़गी जताई है, क्योंकि इसमें एक जानवर के साथ अनुचित व्यवहार किया गया है।
यह घटना न केवल नैतिक और सामाजिक रूप से निंदनीय है, बल्कि यह कानूनी रूप से भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आ सकती है। पुलिस को चाहिए कि इस प्रकरण (Very Shameful) की निष्पक्ष और तेज़ जांच कर आरोपियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलवाए।