Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष कोर्ट में करीब 7600 पन्नों का चालान पेश किया है। यह चालान 10 आरोपियों के खिलाफ दायर किया गया है।
EOW द्वारा पेश किए गए चालान में जिन प्रमुख आरोपियों के नाम हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन, कुंदन बघेल, भोजराज साहू, खेमराज कोसले, पुन्नूराम देशलहरे, गोपाल वर्मा और नरेंद्र नायक शामिल हैं।
विशेष कोर्ट में हुई पेशी
EOW ने सबूतों और गवाहों के आधार पर यह विस्तृत और तकनीकी दस्तावेज़ अदालत में प्रस्तुत किया है। चालान में परियोजना के क्रियान्वयन में कथित धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं।
क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट?
भारतमाला योजना, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना है, जिसके तहत पूरे देश में सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर प्रमुख आर्थिक गलियारों को हाईवे नेटवर्क से जोड़ा जाना था। छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत हुए कार्यों में भारी वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप सामने आए हैं।
EOW की जांच में सामने आई परतें
सूत्रों के अनुसार, जांच में कई फर्जी दस्तावेज, गलत भुगतान, और अनुचित ठेके आवंटन जैसी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। 7600 पन्नों के चालान में तकनीकी दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड, और गवाहों के बयान शामिल हैं।
विशेष अदालत अब चालान का परीक्षण कर अगली कानूनी कार्रवाई तय (Bharatmala Project Scam) करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां या खुलासे हो सकते हैं।