New Auditorium : भानपुरी में फेडरेशन के नव सुसज्जित सभागार का उद्घाटन…! मंत्री ओ.पी. चौधरी करेंगे उद्घाटन

रायपुर, 13 अक्टूबर। New Auditorium : छत्तीसगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र को एक नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत भानपुरी स्थित फेडरेशन हॉल, जो अब जीर्णोद्धार और नवीन साज-सज्जा के साथ पूर्णतः आधुनिक रूप में तैयार है, का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि होंगे विधायक मोतीलाल साहू और राजीव अग्रवाल
इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू एवं छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया हॉल
फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष शंकर बजाज और सचिव लव बंसल ने जानकारी दी कि शर्मा गुड़ाखू परिवार के आर्थिक सहयोग से इस हॉल का जीर्णोद्धार कराया गया है। हॉल में लगभग 150 लोगों की बैठक क्षमता है। यह पूर्णतः वातानुकूलित है। आधुनिक साउंड सिस्टम और सभी जरूरी व्यापारिक सुविधाओं से सुसज्जित है। हॉल का उपयोग व्यापारिक बैठकों, प्रस्तुतियों और आयोजनों के लिए किया जाएगा।
उद्योगपतियों की बड़ी भागीदारी
फेडरेशन के लगभग 250 सदस्य उद्योगपति इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन उद्योगजगत के लिए न केवल एक नई सुविधा का लोकार्पण है, बल्कि सामूहिक विकास और नेटवर्किंग का भी एक मजबूत मंच है।
टाटा सोलर का विशेष प्रस्तुतिकरण
समारोह के दौरान टाटा सोलर द्वारा एक प्रस्तुतिकरण भी दिया जाएगा, जिसमें ऊर्जा समाधान और औद्योगिक उपयोग के लिए सोलर तकनीकों पर प्रकाश डाला जाएगा।
सरकार के प्रयासों के लिए मंत्री का होगा सम्मान
समारोह में मंत्री ओ.पी. चौधरी का सम्मान भी किया जाएगा। यह सम्मान GST में किए गए सुधारों और आम जनता को दी गई राहत को लेकर फेडरेशन की ओर से दिया जाएगा।
फेडरेशन की पृष्ठभूमि
छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज़ एक तीन दशक पुरानी पंजीकृत संस्था है, जो लघु एवं मध्यम उद्योगों और व्यापारियों के हित में कार्य करती है। संस्था राज्य के औद्योगिक विकास में निरंतर सक्रिय योगदान दे रही है।
सभी व्यापारियों को आमंत्रण
अध्यक्ष शंकर बजाज ने सभी व्यापारी और उद्यमियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।