मध्यप्रदेश

Robbery Case in MP : मध्य प्रदेश के इतिहास में बड़ी दुर्लभ डकैती का मामला…! SDOP पूजा पांडेय सहित 11 पुलिसकर्मियों पर FIR…CM की बड़ी कार्रवाई

सिवनी, 14 अक्टूबर। Robbery Case in MP : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हवाला धन लूट मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने बड़ा कदम उठाते हुए एक एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला?

सिवनी में हवाला कारोबार से जुड़ी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद यह सवाल उठा कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पारदर्शी नहीं थी। जांच में यह बात सामने आई कि पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से धन जब्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जानकारी नहीं दी। जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने सिवनी के एसपी और एएसपी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। उन्होंने सख्त लहजे में पूछा है कि, बरामद पैसे का स्रोत और स्वामित्व स्पष्ट क्यों नहीं किया गया? वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी साझा क्यों नहीं की गई? बेसिक फैक्ट्स क्यों छुपाए गए?

जांच की जिम्मेदारी

इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी जबलपुर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी जितेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। हवाला कारोबारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की केस डायरी जबलपुर भेज दी गई है, और जल्द ही इस नए मामले की डायरी भी भेजी जाएगी।सूत्रों के अनुसार, अगर एसपी का जवाब संतोषजनक नहीं होता, तो इस हफ्ते के भीतर ही उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।यह मामला न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है, बल्कि पूरे राज्य के कानून-व्यवस्था तंत्र पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

यह घटना मप्र पुलिस के इतिहास (MP Robbery Case) में एक बड़े और दुर्लभ घटनाक्रम के रूप में देखी जा रही है, जहाँ स्वयं राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ डकैती जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की अनुमति दी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।

निलंबित पुलिसकर्मियों की सूची

 पूजा पांडे, एसडीपीओ

उप निरीक्षक अर्पित भैरम (थाना प्रभारी, बंडोल)

 प्रधान आरक्षक 203 माखन (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)

  प्रधान आरक्षक 447 रविन्द्र उईके (रीडर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी)

  आरक्षक 803 जगदीश यादव (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)

 आरक्षक 306 योगेन्द्र चौरसिया (एसडीओपी कार्यालय, सिवनी)

 आरक्षक चालक 582 रितेश (ड्राइवर, एसडीओपी कार्यालय सिवनी)

 आरक्षक 750 नीरज राजपूत (थाना बंडोल, सिवनी)

 आरक्षक 610 केदार (गनमैन, एसडीओपी सिवनी/8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा)

 आरक्षक 85 सदाफल (गनमैन, एसडीओपी सिवनी/8वीं वाहिनी विसबल, छिंदवाड़ा)

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button