Modern Auditorium : भनपुरी में फेडरेशन के सुसज्जित हॉल का मंत्री ओपी चौधरी ने किया लोकार्पण…! व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा नया मंच…उद्योगपतियों ने जताया आभार

रायपुर, 14 अक्टूबर। Modern Auditorium : छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ के जीर्णोद्धार एवं नवीन साज-सज्जा से सुसज्जित हॉल का लोकार्पण प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी के करकमलों से सम्पन्न हुआ। समारोह में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
फेडरेशन के अध्यक्ष शंकर बजाज और सचिव लव बंसल ने जानकारी दी कि इस वातानुकूलित हॉल का निर्माण शर्मा गुड़ाखू परिवार के आर्थिक सहयोग से हुआ है। डेढ़ सौ लोगों की बैठने की क्षमता वाला यह आधुनिक ऑडिटोरियम साउंड सिस्टम और सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त है। इसे व्यापारिक गतिविधियों के आयोजन हेतु समर्पित किया गया है।
इस मौके पर टाटा सोलर द्वारा एक विशेष प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी में सरकार द्वारा किए गए सुधारों और आम जनता को दी गई राहत का विवरण देते हुए व्यापारियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से प्रगति कर रहा है और सरकार व्यापारियों और उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण में मूलभूत सुविधाओं के तेजी से विकास का उल्लेख किया, वहीं राजीव अग्रवाल ने औद्योगिक सुविधाओं के विस्तार पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर फेडरेशन के लगभग 250 सदस्य, व्यापारी, उद्योगपति, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, अफसर, और व्यापारी संगठनों के लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन विष्णु सारड़ा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में हंसराज कोठारी, संपत काबरा, यूएन अग्रवाल, अनिल पटेरिया, अजय बंजारे, दिनेश अग्रवाल, सूर्यप्रकाश राठी, संजय चावड़ा, नवीन लिंबानी, सौरभ बरमट, निलेश मुंधड़ा, रोहित पंजवानी, सिद्धार्थ चितलांगिया, दीपक गुप्ता समेत फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद रहे। यह हॉल भविष्य में व्यापारिक बैठकों, संगोष्ठियों और सामाजिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा।