Gift of Ujjwala Yojana : दीपावली से पहले छत्तीसगढ़ में इनको मिलेंगे नए गैस कनेक्शन…! यहां देखें पात्रता मानदंडों की सूची

रायपुर, 19 अक्टूबर। Gift of Ujjwala Yojana : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत एक बार फिर दीपावली से पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को बड़ी राहत दी गई है। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस योजना के अंतर्गत 25 लाख नए उज्जवला गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें छत्तीसगढ़ को 2 लाख 23 हजार कनेक्शन का लक्ष्य मिला है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस योजना को तत्परता से लागू किया जाए।
15 दिन में मिलेंगे नए कनेक्शन
राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में ‘जिला उज्जवला समिति’ बनाई जाएगी। पात्र हितग्राहियों से 7 दिनों के भीतर आवेदन लिए जाएंगे, जिनका परीक्षण कर 15 दिनों के भीतर गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
नियद नेल्ला नार योजना क्षेत्रों को प्राथमिकता
बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और दंतेवाड़ा जैसे दूरस्थ और नक्सल-प्रभावित जिलों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। यहां शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को उज्जवला योजना का लाभ दिलाया जाएगा। ऑयल कंपनियों के साथ मिलकर इन क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित कर ई-केवाईसी सहित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी।
जिला स्तरीय समिति की जिम्मेदारी
जिला कलेक्टर या उनके प्रतिनिधि इस योजना की निगरानी करेंगे। समिति में तेल कंपनियों के अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी और गैर-सरकारी सदस्य शामिल होंगे। समिति कम से कम 5% आवेदनों का सत्यापन करेगी।
पात्रता मापदंड घोषित
- परिवार का कोई सदस्य ₹10,000 या अधिक प्रति माह कमाता हो।
- कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
- गैर-कृषि उद्यम (सरकारी पंजीकृत) वाले परिवार।
- 50,000 रुपए से अधिक क्रेडिट लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड।
- 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि के स्वामी।
- स्वयं की मोटरसाइकिल/तीन या चार पहिया वाहन, नाव या कृषि उपकरण के मालिक।
- पहले से एलपीजी कनेक्शन धारक।
- 30 वर्ग मीटर से अधिक कारपेट एरिया वाले मकान के मालिक।
विशेष शिविरों के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया
राज्य के चिन्हांकित गाँवों और दुर्गम क्षेत्रों में 34,425 पात्र परिवारों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जहाँ आवेदन लिए जाएंगे और ई-केवाईसी प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।