Police Smriti Diwas : शहीद जवानों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि…! कहा–याद रहेगा हर बलिदान…यहां देखें Video

रायपुर, 21 अक्टूबर। Police Smriti Diwas : राजधानी रायपुर स्थित चौथी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना परिसर में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित परेड कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर वीर जवानों के बलिदान को नमन किया।
राज्यपाल ने कहा, शहीद जवानों का बलिदान हमें कर्तव्य, अनुशासन और समर्पण की सतत प्रेरणा देता रहेगा। पुलिस बल का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है और इनकी निष्ठा व साहस के कारण ही समाज में शांति और सुरक्षा बनी हुई है।

शहीदों को श्रद्धा-सुमन
मुख्यमंत्री साय ने कहा, पुलिस जवान कठिन परिस्थितियों में चौबीसों घंटे तत्पर रहते हैं। उनकी निष्ठा और अनुशासन से ही राज्य में विश्वास और विकास का वातावरण संभव हो पाया है। शहीदों का बलिदान हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभूतपूर्व साहस दिखाया है, और अब राज्य सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘नियद’, ‘पीएम जनमन’ और ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ जैसी योजनाएं बस्तर के दूरस्थ क्षेत्रों की तस्वीर बदल रही हैं।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस अवसर पर पुलिस बल की वीरता को नमन करते हुए कहा कि जवान केवल नक्सलवाद से नहीं लड़ रहे, बल्कि विकास को भी गति दे रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि शहीद जवानों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए विशेष स्मारिका प्रकाशित की जाएगी और आईजी व एसपी कार्यालयों में शहीद परिवारों के लिए समर्पित व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस गरिमामय समारोह में विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, आईजी अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारीगण, जवानों के परिजन तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।