गुजरातजुर्म

Cruel Wife : हृदय विदारक घटना…! Husband के प्रति चरम घृणा…सोते हुए पति के शरीर पर उड़ेला उबलता पानी…मन नहीं भरा तो ‘प्राइवेट पार्ट’ पर डाल दिया तेजाब

अहमदाबाद, 22 अक्टूबर। Cruel Wife : शहर के सैटेलाइट इलाके में हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति पर पहले खौलता हुआ पानी डाला और फिर तेजाब फेंककर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 33 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति डिलीवरी वर्कर के रूप में काम करता है और फिलहाल सोला सिविल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला को शक था कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं। इसको लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था और पहले भी घरेलू झगड़े की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी।

पीड़ित ने अस्पताल के बिस्तर से ही पुलिस को दिए बयान में बताया, मैं सो रहा था तभी मेरी पत्नी ने कंबल खींचा, मुझे गालियां दीं और मुझ पर खौलता पानी डाल दिया। जब मैं दर्द से तड़प रहा था, तभी उसने तेजाब की बोतल उठाकर मेरे शरीर पर फेंक दिया, यहां तक कि प्राइवेट पार्ट्स पर भी। पीड़ित के पेट, जांघ, पीठ, हाथ और प्राइवेट पार्ट पर जख्म हैं।

घटना के बाद आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस ने 31 वर्षीय पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोनों की है दूसरी शादी

बताया जा रहा है कि दोनों ने दो साल पहले कोर्ट मैरिज (Cruel Wife) की थी। यह दोनों की दूसरी शादी थी। महिला को अपने पहले पति से एक छह साल का बेटा भी है, जबकि पीड़ित ने इस महिला से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, वहीं पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button