IPS Ratanlal Dangi : छत्तीसगढ़ हिल गया…! IPS रतनलाल डांगी पर महिला अफसर ने लगाया यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप…पुलिस विभाग में भूचाल

रायपुर, 23 अक्टूबर। IPS Ratanlal Dangi : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बड़े अधिकारी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप ने हड़कंप मचा दिया है। 2003 बैच के IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने यह शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास दर्ज कराई है, जिसके आधार पर प्राथमिक स्तर पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, अब तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
शिकायत में लगाए गए आरोप
पीड़िता का कहना है कि वह 2017 से रतनलाल डांगी के संपर्क में थी। शुरुआत में बातचीत सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। आरोप है कि डांगी ने वीडियो कॉल के जरिए लगातार परेशान किया और कई बार अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में मुलाकात के लिए बुलाया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में डिजिटल सबूत भी प्रस्तुत किए हैं, जिनसे कथित उत्पीड़न की पुष्टि होती है।
उसने यह भी आरोप लगाया कि डांगी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तबादले की धमकी दी थी, जिसके डर से उसने पहले चुप्पी साध ली थी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया
छत्तीसगढ़ पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि मामला गंभीर है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। यदि आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो यह आईपीएस अधिकारी के करियर और विभाग की प्रतिष्ठा दोनों के लिए बड़ा झटका होगा।
रतनलाल डांगी बतौर एसपी बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर (IPS Ratanlal Dangi) जैसे ज़िलों में तैनात रहे हैं। साथ ही सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में निदेशक पद पर कार्यरत हैं।