Sex Racket in Spa Centre : देर रात भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा…! दो स्पा सेंटरों पर छापा…यूजेबल आपत्तिजनक चीजें सहित मोबाइल और रजिस्टर जब्त
भिलाई, 25 अक्टूबर। Sex Racket in Spa Centre : भिलाई पुलिस ने शुक्रवार को जिस्मफरोशी के धंधे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जुनवानी थाना क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में लोरेंजो स्पा सेंटर और ली वेलनेस स्पा सेंटर से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गुप्त योजना के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इन स्पा सेंटरों में मसाज के बहाने देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया। जैसे ही पॉइंटर ने अवैध गतिविधियों की पुष्टि की, पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।
कार्रवाई में लोरेंजो स्पा सेंटर से 2 ग्राहक और ली वेलनेस स्पा सेंटर से 3 ग्राहक पकड़े गए। दोनों जगहों से 4 से 5 युवतियों को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान, मोबाइल फोन और रजिस्टर जब्त किए हैं, जिनसे पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।
स्मृतिनगर चौकी की टीम की भूमिका
ऑपरेशन में स्मृतिनगर चौकी की पुलिस टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। दोनों स्पा सेंटरों को फिलहाल सील कर दिया गया है और संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल एसपी तंवर ने बताया कि, हमें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ स्पा सेंटरों में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। गुप्त निगरानी और पुष्टि के बाद टीम बनाकर रेड की गई। इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अब दोनों स्पा सेंटरों के मालिकों, कर्मचारियों और अन्य सहयोगियों की भूमिका की जांच कर रही है। इस कार्रवाई के बाद भिलाई शहर के अन्य स्पा और मसाज सेंटर्स पर भी पुलिस की कड़ी नजर है।



